Breaking News

जिलाधिकारी ने कुशीनगर में एक सीडीपीओं पर दर्ज कराया मुकदमा

 
कुशीनगर 8 जून। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बाल विकास पुष्टाहार परियोजना की 63 बोरी दरिया बिहार भेजने के मामले में जिलाधिकारी ने एक सीडीपीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। साथ जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सीडीपीओं को शख्त हिदायत दी है कि अगर भविष्य में बाल पुष्टाहार के कालाबाजारी की पुष्टि होती है तो संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी।

यह मामला कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज क्षेत्र है बाल पुष्टाहार की 63 बोरी दरिया बिहार भेजी जा रही थी। चार जून को तरयासुजान थानाक्षेत्र के चखनी रोड पर कोइंदी गांव के पास इसे पकड़ लिया गया था। पकडे गए ट्रक यूपी 53 टी 1305 पर लदी दरिया थाने लाई गई।

जिसकी जाच करायी गयी और जांच अधिकारी नायब तहसीलदार गजानन दूबे ने बताया कि जांच पड़ताल में स्पष्ट हो गया था कि बिहार भेजा जा रहा पुष्टाहार बाल विकास परियोजना का था।
इस संबंध में पूछताछ के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी अब्दुल कयूम को बार-बार बुलाया गया लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं दिया। नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ अब्दुल कयूम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR