Breaking News

कुशीनगर में अचार संहिता की अनदेखी का एक और मामला


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे विशुनपुरा ब्लॉक के बसडीला गांव में आचार संहिता की अनदेखी कर सड़क बनवाने के बाद एक दुसरे गांव में सोलर लाइट लगवाने की नई शिकायत सामने आयी है। शिकायत करने वाले इसी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बीडीसी सदस्य शारदा प्रसाद ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि बसडीला के ग्रामप्रधान आचार संहिता का उल्लंघन कर गांव में सोलर लाइट लगवा रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाकर कार्यवाही की मांग की गई है। सोलह अप्रैल को गांव के ही कमलेश मल्ल ने ग्रामप्रधान पर आचार संहिता के दौरान खड़ंजा का निर्माण कराने की शिकायत की थी। डीएम ने प्रधान को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश गुप्त का कहना है कि उनकी गैर जानकारी में खड़ंजा लगवाया जा रहा था। उन्होंने आचार संहिता की अनदेखी नहीं की है। उन्होंने कहा कि सोलर लाइट आचार संहिता लागू होने के पहले लगाई गई है। कुछ लोग गंवई राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें परेशान करने के लिए शिकायत कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR