कुशीनगर के भाजपा प्रत्याशी लगभग सवा करोड़ के मालिक
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । लोकसभा में अपना भाग्य आजमा रहे भाजपा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय 1 करोड़ 12 लाख 97 हजार रुपये के मालिक हैं। वही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखण्ड प्रताप सिंह की हैसियत रूपयों में है ।

उनके पास 30 लाख रुपये के जेवरात हैं। इनके नाम कृषि योग्य 15 एकड़ जमीन है और छह लाख की गाड़ी भी है।
नामांकन पत्र में दाखिल किये गये हलफनामें के मुताबिक कुशीनगर से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह की माली स्थिति रुपये है। इनके पास चार गाय हैं और एक बाइक, 40-20 का कटरैन का मकान है। वही इनके दो खातों में कुल 5500 रुपये हैं। इनकी पत्नी के नाम 29 डिस्मिल जमीन है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR