Breaking News

सत्रह लाख मतदाता 12 मई को लिखेगें अपने सांसद का भविष्य

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो कुशीनगर । 16 लोकसभा के सामान्य निर्वाचन में कुशीनगर लोक सभा सीट से चैदह उम्मीदवार अब मैदान मारने की तैयारी में जूट गये है। अगामी 12 मई को कुशीनगर के लगभग 17 लाख मतदाता 2376 बुथों पर मतदान कर अपने सांसद का भविष्य लिखेगे। सोमवार को पर्चा वापसी के बाद अब कुशीनगर लोक सभा के चुनावी मैदान में चैदह प्रत्याशी मतदाता को लुभाने की पुर जोर कोशिश में लग गये है। कोई विकास का हवाला दे रहा है तो कोई जाति विरादरी का भरोसा दिला रहा है। इन 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुशीनगर लोकसभा के 16 लाख 80 हजार 899 मतदाता 12 मई को मतदान करने वाले हैं। बैसे तो कुशीनगर जिले में कुल 24 लाख 19 हजार 186 मतदाता हैं, लेकिन फाजिलनगर के 372643 और तमकुहीराज के 365861 मतदाता देवरिया लोकसभा के लिए उम्मीदवार चुनेंगे। मतदान के लिए कुशीनगर में 2376 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 9504 कर्मचारी ड्यूटी करेंगे तो 240 कर्मचारी रिजर्व कोटे में रखे गए हैं। 10 ज्वलनशील बूथों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है तो 180 अतिसंवदेनशील और 95 संवेदनशील बूथों पर भी पैनी नजर रहेगी। 45 क्रिटिकल बूथों को लेकर प्रशासन ने विशेष योजना तैयारी की है। 
dq'khuxj yksdlHkk ds izR;k'kh
Øe la[;k
izR;k'kh dk uke
ikVhZ
pquko fpUg
1
jkts'k ik.Ms;
Hkkjrh; turk ikVhZ
dey dk Qqy
2
dq- vkj ih ,u flag
dkaxzsl¼bZ½
gkFk dk iatk
3
jk/ks';ke flag
lektcknh ikVhZ
lkbZfdy
4
Mk- laxe feJk
cgqtu lektoknh ikVhZ
gkFkh
5
v[k.M izrki flag
vke vkneh ikVhZ
>kMw
6
dkfle vyh
ihl ikVhZ
ia[kk
7
jkeizrki
jktn
rhj
8
vfe:n~nhu
funZy
vaxqj
9
vjfoUn
funZy
xSl dk pwYgk
10
xkso/kZu izlkn xksM+
lksf'kfLVl
Mksyh
11
tkfgn
funZy
vaxqBh
12
ckyqyky
funZy
dSaph
13
ekjdUMs;  fo'odekZ
cgqtu eqfDr ikVhZ
pkjikbZ
14
jke/kuh fo'odekZ
ns'kHkDr fuek.kZ ikVhZ
dSejk
कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी क्रम संख्या प्रत्याशी का नाम पार्टी चुनाव चिन्ह 1 राजेश पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी कमल का फुल 2 कु. आर पी एन सिंह कांग्रेस(ई) हाथ का पंजा 3 राधेश्याम सिंह समाजबादी पार्टी साईकिल 4 डा. संगम मिश्रा बहुजन समाजवादी पार्टी हाथी 5 अखण्ड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी झाडू 6 कासिम अली पीस पार्टी पंखा 7 रामप्रताप राजद तीर 8 अमिरूद्दीन निर्दल अंगुर 9 अरविन्द निर्दल गैस का चूल्हा 10 गोवर्धन प्रसाद गोड़ सोशिस्टिस डोली 11 जाहिद निर्दल अंगुठी 12 बालुलाल निर्दल कैंची 13 मारकन्डेय विश्वकर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई 14 रामधनी विश्वकर्मा देशभक्त निमार्ण पार्टी कैमरा


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR