Breaking News

त्रिवेणी चीनी मिल ने उत्पादित किया 7 लाख क्विन्टल चीनी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
रामकोला, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में त्रिवेणी चीनी मिल ने अपने पेराई सत्र 2013-14 के समापन तक करीब 7 लाख क्विन्टल चीनी का उत्पादन किया है। जो देश के प्रमुख शहरों में बेची जायेगी। 
कुशीनगर के रामकोला उपनगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल का पेराई सत्र 2013-14 का समापन सोमवार की देर रात हो गया। चीनी मिल ने इस वर्ष 70 लाख कुंतल गन्ना पेरकर 6 लाख 98 हजार कुंतल चीनी बनाया है।
उक्त बातें एक भेट बार्ता के दौरान मिल के उपाध्यक्ष एम ए कुरैशी ने कही। उन्होंने बताया कि किसानों के गन्ना मूल्य का 65 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। शेष भुगतान मिल द्वारा शीघ्र कर दिया जाएगा। मिल को किसानों का सहयोग सराहनीय रहा।  इसके लिए मिल प्रशासन किसानों के प्रति आभार प्रकट करती है। साथ ही उन्होंने किसानों से यह अपील किया कि अस्वीकृत प्रजाति का गन्ना कदापि न बोएं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR