विभाग ने माना कुशीनगर में होगा 95 फिसदी मतदान
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सदगर्मियां तेज हो गयी है। इसी बीच चुनाव आयोग मतदाता को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में इजाफा करने की योजना बनायी है।
सात विधानसभाओं में विभक्त कुशीनगर जिले में पहले निर्वाचन आयोग ने अभियान च
लाकर मतदाताओं में इजाफा किया। उसकी सफलता के बाद आयोग मतदाओं को जागरूक करने में लगा है। अपने मतहतो को शख्त निर्देश देकर मतदाता को जागरूक करने लिए हिदायत दी जा रही है ।
एक नजर मतदान प्रतिशत पर डाला जाये तो कुशीनगर में लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 2009 में 50.82 प्रतिशत था। जो जागरूकता के अभाव के कारण 2004 के लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत 52.61 से दो प्रतिशत घट गया था। जिसे उपर उठाने के लिए पूरे जनपद में सरकारी कर्मचारी जागरूकता फैला रहे है। विभाग यह मान रहा है कि कुशीनगर में जिस तरह कर्मचारी जागरूकता पैदा कर रहे है उसका परिणाम बहुत ही आच्छा आने बाला है।
इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी राम केवल तिवारी ने बताया कि जिस तरह से जागरूकता पैदा किया जा रहा है उस हिसाब से 95 फिसदी मतदान होने की प्रवल सम्मभावनाएं है ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR