Breaking News

48 घण्टे पहले सील हो जायेगी कुशीनगर की अन्तर प्रान्तीय सीमायें




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर 48 घंटे पूर्व ही यूपी और बिहार की अंतरप्रांतीय सीमाओं को करने की योजना बनायी गयी है।वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और सघन चेकिंग की जानी है। 
वही आपराधिक तत्वों पर प्रशासन अपनी पैनी नजर लगाये हुए है। कही भी अशांति फैलाने या मतदान को प्रभावित करने का प्रयास हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी तय है। 
इस योजना का खुलाशा कुशीनगर में हुई यूपी और बिहार के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर डा. संजीव कुमार गुप्त ने बताया कि बैठक में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और यूपी और बिहार के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। 

उन्होंने बताया कि मतदान के 48 घंटे पूर्व सीमाएं सील हो जाएगी। घाटों पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था होगी तथा नदी में पेट्रोलिंग के लिए मोटर वोट लगाया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक सारण विनोद कुमार ने बताया कि हम एक दूसरे से
जानकारी साझा करेंगे और पड़ोसी बूथों पर ऐसी व्यवस्था होगी कि मतदान में कोई व्यवधान न पड़े।
रविवार को आयोजित इस बैठक के दौरान अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय बार्डर अधिकारी, आयुक्त गोरखपुर जेपी गुप्त सारण एमएस राजू, एसएसपी गोरखपुर आकाश कुलहरि, डीएम गोरखपुर रवि कुमार एनजी, एडीएम सिटी गोरखपुर बीएन सिंह, डीएम लोकेश एम, डीएम देवरिया मणि प्रसाद मिश्र, एडीएम महराजगंज, डीएम गोपालगंज कृष्ण मोहन, डीएम पश्चिम चंपारण अभय कुमार सिंह, एसपी गोपालगंज विनोद कुमार चैधरी, एसपी कुशीनगर ललित कुमार सिंह, एसपी चंपारण हरि प्रसाद एस, एसपी महराजगंज ब्रजेश मिश्र, एसपी देवरिया डा. एस चन्नपा, एएसपी सीपी शुक्ल, एसडीएम त्रिलोकी सिंह, सीओ गण, एलआईयू इंस्पेक्टर बीएन सिंह, एसओ ओपी राय, चैकी प्रभारी प्रियम्बद मिश्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR