Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने बिहार सीमा पर बढायी चौंकसी

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा पर पुलिस चौंकसी बढ़ा दी गयी है। जिसको लेकर पुलिस ने कुशीनगर को बिहार से जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गो पर बैरियर लगा कर निगरानी करना शुरू कर दिया है।
ज्ञातब्य हो कि कुशीनगर में 12 मई को मतदान होना है। यह तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पुलिस की सक्रियता बिहार सीमा पर बढ़ती जा रही है। तमकुही सर्किल के चार थानों की सीमा बिहार से सटी है।
पटहेरवां और तरयासुजान थाने की सीमा अति महत्वपूर्ण मार्गो से होकर बिहार में जाती है। पटहेरवां थाने के समउर व बनकटा बाजार में तो बैरियर अभी से लगा कर काम करना शुरू कर दिया गया है। जबकि बाढ़ू चैराहा, डूभा आदि जगहों पर बैरियर प्रस्तावित है। बिहार सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुही विनोद कुमार यादव का कहना है कि पुलिस बिहार सीमा से लगने वाली मुख्य मार्गो को चिन्हित कर बैरियर प्रस्तावित किया गया है। वहीं बनकटा और समउर में बैरियर लगा दिया गया है। जहां वायरलेस सेट तथा आधुनिक असलहों से लैस जवान निगरानी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR