Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं 25 को दबोचा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न धाराओं में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पडरौना कोतवाली पुलिस शनिवार को अभियुक्त पिन्टू पुत्र शमसुद्दीन साकिन बीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अद्द नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद किया।
वही स्थानीय पुलिस द्वारा उसी दिन अभियुक्त श्रीकान्त पुत्र मिश्री साकिन सिंधुआ स्थान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया। उधर  खड्डा थाने की पुलिस ने भी शनिवार को अभियुक्त बाची पुत्र जयन्ती प्रसाद साकिन मिश्रौली थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया। वही थाना कसया पुलिस द्वारा शनिवार को ही मु0अ0सं 612/2014 धारा 323,325,452,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण ओमप्रकाश राव, जयप्रकाश राव पुत्रगण सर्वजीत राव, विकास राव पुत्र ओमप्रकाश राव निवासीगण साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा ने भी  मु0अ0सं 262/2014 धारा 452,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण मुन्ना उर्फ बाढू, जितेन्द्र, गुड्डू पुत्रगण रामदेव निवासीगण बसडिला बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.2014 को अभियुक्तगण शत्रुधन कुशवाहा पुत्र छेदी कुशवाहा साकिन करमैनी बाजार थाना पटहेरवा, अजय बहादुर राय पुत्र मंगल राय साकिन सपहीं खुर्द थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 बोटा शीशम की लकड़ी बरामद कर मु0अ0सं0 372/2014 धारा- 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को वाद संख्याः 695/2003 धारा 323,504,506 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण पारस पुत्र ठगई, मुन्ना सिंह पुत्र नरसिंह निवासीगण रामलीला मैदान पडरौना थाना को0 पडरौना जनपद जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना को0 हाटा पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को ही वाद संख्याः 1032/2012 धारा 323,504,506,325 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण  यासीन पुत्र कादिर, मुस्तफा पुत्र यासीन, अलाउद्दीन पुत्र कादिर निवासीगण अथरहां थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1183/2011 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट में वारण्टी अभियुक्त गोकूल पुत्र रामकिशुन साकिन घोड़ा देउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना कप्तानगंज  पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 401/2011 धारा 323,504 भादवि में वारण्टी अभियुक्त कमल पुत्र ष्यामलाल साकिन चुरापाली थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना पटहेरवा  पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1513/2012 धारा 452,325,504,506,427 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण रमाकान्त पुत्र बिन्ध्यांचल, 2- अगस्त पुत्र सुरेश निवासीगण हरदियां थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1135/2013 धारा 325,323,504,506,452,354 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण शंकर पुत्र सुखारी, रंगलाल पुत्र भागीरथी निवासीगण दुदही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना रामकोला  पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.2014 को वाद संख्याः 207/1997 धारा 379,411 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण परशुराम पुत्र विरजा, मुन्ना सिंह पुत्र शिवराम पुत्र गोविन्द राव निवासीगण पिपराखुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।थाना कसया पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को वाद संख्याः 3804/2002 धारा 7/16 पी एक्ट में वारण्टी अभियुक्त अरविन्द पुत्र सुरेश उर्फ सुदर्शन साकिन डुमरी थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR