Breaking News

जापान में लोकप्रिय है कुशीनगर निर्मित नववर्ष कार्ड

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में नये साल पर बनने वाले ग्रिटींग कार्ड देश ही नही विदेशों में भी सराहें जाने लगा है। कुशीनगर में इसके लिए हैं भारत-जापान मैत्री सोसायटी नाम की संस्था सराहनीय सहयोग दे रही है।

बताते चले कि बर्ष 2005 में शुरू हुए कार्ड बनाने के इस कार्य को जापान में काफी सराहा जा रहा है। इसके लिए भारत-जापान मैत्री सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष स्थानीय क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों से नववर्ष कार्ड बनवाकर जापान प्रेषित किया जाता है। वैसे भारत-जापान मैत्री सोसायटी द्वारा संचालित क्षेत्र के 16 विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से बनाने में जूटे हुए है।

बताया जा रहा है कि नववर्ष कार्ड के लिए जापान स्थित सोसायटी के सदस्य प्रतिवर्ष काफी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं। नववर्ष कार्ड डाक से भेजने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष नववर्ष कार्ड बनवाने का कार्य चल रहा है जो दस दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा।

इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक ब्रजेश कुमार पासवान ने बताया कि इस वर्ष दस दिसंबर तक कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा जितना बन चुका है उसको प्रेषित करने का कार्य चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR