Breaking News

ऋणी के खिलाफ घोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक व्यक्ति द्वारा बैंक को गुमराह करके बसूली रोकने के मामले में प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पडरौना कोतवाली पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक अनवर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया है कि थाना कुबेरस्थान के शुकुलपट्टी गांव निवासी सरफराज द्वारा टैक्टर ऋण के लिए आवेदन किया गया था जिसके शुरूआती जांच प्रक्रिया के दौरान ऋण हेतु लगाए गए कागजी दस्तावेजों को असल मानते हुए बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया गया।

प्रबंधक ने कहा है कि बाद में जांच के दौरान आवेदक द्वारा लगाए गए प्रपत्र, आयुक्त गोरखपुर का पत्र आदि फर्जी पाया गया। जिसको सज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सरफराज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR