Breaking News

पियक्कड़ों के रहमत से चलने वाले विभाग ने बसूला 65.17 करोड़

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पियक्कड़ों की संख्या भले बढ़े या ना बढ़े पर उनकी रहमत पर बीते अप्रैल से 8 माह तक लक्षय के सापेक्ष आबकारी विभाग ने 89.52 प्रतिशत यानि 65.17 करोड़ राजस्व बसूल लिया है। साथ ही 49.05 करोड़ को पूरा करने में दौड़ लगा रहा है।

यूं तों पियक्ड़ों से पूरा समाज परेशान रहता है पर कुशीनगर को राजस्व के मामले में पियक्ड़ ही सबसे ज्यादा योगदान देते है। तभी तो कुशीनगर जनपद में राजस्व बसूलने के मामले में आबकारी विभाग सबसे आगें है। प्रत्येक माह करीब 300509 एम.जी.क्यू देशी, 73658 बाटल विदेशी व 147315 वाटल वियर की विक्री हो जाया करती है। जिसके सापेक्ष करीब प्रत्येक माह 8 से 10 करोड़ की राजस्व बसूली करने वाले इस विभाग को पूरे 12 माह के लिए करीब 121 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया था।

जिसमें अभी नवम्बर माह तक आबकारी विभाग ने 72.80 के सापेक्ष 65.17 करोड़ की बसूली कर ली है। वही दिसम्बर माह में 9.75 करोड़, जनवरी में 10.07 करोड़, फरवरी में 9.28 करोड़ के साथ 19.95 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।

बताया जा रहा है कि दिसम्बर में नये साल के आगमन की तैयारी व जनवरी में नये साल की धूम पर शराब की विक्री अपेक्षा कृत बढ़ जाती है। वही फरवरी व मार्च महिनों में दुकानों के व्यवस्थापन और आवकारी कर से करीब दिसम्बर और जनवरी माह के लगायत तीन गुनी राजस्व की बसूली हो जाया करती है।

पियक्कड़ों से रहमत पर चलने बाले इस विभाग के जिला आबकारी अधिकारी एस के राय ने बताया कि दिसम्बर माह के साथ पूरे बर्ष के समाप्ति तक चार माह है सब कुछ ठीक रहा तो करीब लगभग 40 करोड़ राजस्व प्राप्त हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR