Breaking News

कुशीनगर के न्यायालयों में आर्डरशीट पूरा करते समान्य व्यक्ति



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना ,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज लगभग सभी कार्यालय एवं न्यायालयों में अभिलेखों के रखरखाव एंव अन्य कार्यवाहियों का जिम्मा समान्य व्यक्तियों के हाथों में है। यही नही इसके साथ पत्रावलियों आर्डरशीट  भी इन्ही समान्य व्यक्तियों द्वारा ही पूरा किया जाता है। 

कुशीनगर जनपद में अपनी कार्यप्रणाली को लेकर द्विगपरिचित आई एस रिग्जयान सैम्फिल जब कुशीनगर में अपना पद भार ग्रहण किया था तो उस समय एक फरमान जारी किया गया था कि किसी भी न्यायालय व कार्यालय में किसी भी समान्य व्यक्ति से कार्य नही कराया जाय।

इसके अनुपालन के लिए सभी कार्यालयों के प्रभारी को निर्देश जारी कर दिये गये। पर अफसोस कि जिलाधिकारी का यह फरमान कुछ ही दिनो तक प्रभावी रहा। बाद में सारी व्यवस्था पहले कि तरह ही समान्य हो गयी। यह वात अतिश्योक्ति नही कि आज जनपद के हर कार्यालय व न्यायालयों में अभी भी समान्य व्यक्यिों द्वारा महत्व पूर्ण अभिलेखों रखरखाव किया जाता है। यही नही तमाम न्यायालय में कई वाबू अपने गाड़ी के ड्राईबर तक को इस काम के लिए लगा चूके है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR