विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 दिसंबर से 400 प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 दिसंबर से 400 प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 में जनपद कुशीनगर के चयनित प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, खजनी–गोरखपुर द्वारा कुल 400 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 16 बैचों में संचालित होगा।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत दर्जी ट्रेड में सर्वाधिक 250 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया गया है, जबकि हलवाई ट्रेड में 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोहार, राजमिस्त्री, नाई एवं बढ़ई ट्रेड में 25-25 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से राज पैलेस के निकट स्थित माँ धरम शमदा देवी मंदिर, रामकोला में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड द्वारा अपराह्न 1:00 बजे किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग ने सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों से अपील की है कि वे अपने मूल आधार कार्ड अथवा वैध पहचान पत्र के साथ समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करें।
इन्हे भी पढ़ें-
कप्तानगंज के मठिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला,
17 दिसंबर को जनपद स्तर पर पेंशनर दिवस का आयोजन,
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,
पडरौना नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR