Breaking News

न्याय चला निर्धन के द्वार: रुद्रपुर तहसील के 5 गांवों में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

 न्याय चला निर्धन के द्वार: रुद्रपुर तहसील के 5 गांवों में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

देवरिया। न्याय चला निर्धन के द्वार अभियान के तहत रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत पाँच ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता केंद्र (लीगल एड क्लीनिक) का उद्घाटन कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 न्याय चला निर्धन के द्वार

 सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में यह कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश देवरिया धनेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील रुद्रपुर की ग्राम पंचायतें नकईल, एकौना, पचरूखा, सिलहटा एवं डाला में विधिक सहायता केंद्रों का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

लीगल एड क्लीनिक के उद्घाटन के पश्चात आम जनमानस को न्याय तक सरल पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों एवं न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने महिलाओं, विधवाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों से संबंधित कानूनों, उनके अधिकारों तथा शोषण से संरक्षण के विषय में भी लोगों को जागरूक किया। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता हेतु नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई और न्यायालय तक पहुँच के तरीकों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर तहसीलदार रुद्रपुर, पंचायत सचिव, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध शीतलहर से निपटने को कुशीनगर प्रशासन सतर्क, विनियमितकरण से पहले चयन वेतनमान! करोड़ों के फर्जीवाड़े की आशंका

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR