Breaking News

17 दिसंबर को जनपद स्तर पर पेंशनर दिवस का आयोजन,

 17 दिसंबर को जनपद स्तर पर पेंशनर दिवस का आयोजन,

 ▪️डीएम करेंगे शिकायतों का निस्तारण

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से पेंशनर दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, कुशीनगर में पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पेंशनरों की पेंशन भुगतान, अनावश्यक कटौती, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई की जाएगी तथा संबंधित विभागों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सभी संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों सहित वित्त, लेखा, कोषागार एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु यह मंच अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावशाली है। जिलाधिकारी ने सभी पात्र पेंशनरों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करें, जिससे उनका शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।


इन्हे भी पढ़ें-

कप्तानगंज के मठिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला, 

 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 दिसंबर से 400 प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

 मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,

 पडरौना नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR