कप्तानगंज के मठिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला,
कप्तानगंज के मठिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला,
▪️6 महिलाओं सहित 18 आरोपी गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कप्तानगंज, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मठिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया।
इस गंभीर घटना के संबंध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 604/2025 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना दिनांक 15 दिसंबर 2025 की रात की है। उपद्रवियों द्वारा पुलिस बल पर किए गए हमले के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 193(3), 125, 109, 115(2), 352, 351(3), 132, 131 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।इस प्रकरण में शामिल 6 महिलाओं सहित कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड बरामद की गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम मठिया थाना कप्तानगंज के रामेश्वर साहनी, बीरु साहनी, राहुल साहनी, वीरेंद्र साहनी, छोटकनी उर्फ कुसहर, रविन्द्र कुमार, अजय साहनी, धर्मेन्द्र कुमार, बड़कनी उर्फ शम्भू, दीपक निषाद सहित 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दो आरोपी अन्य जनपदों के निवासी भी हैं।
इन्हे भी पढ़ें-
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 दिसंबर से 400 प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
17 दिसंबर को जनपद स्तर पर पेंशनर दिवस का आयोजन,
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,
पडरौना नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, निकलेगी भव्य शोभायात्रा
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड बरामद की है।इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति के नेतृत्व में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस पर हमले की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR