पडरौना नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बृहस्पतिवार को पडरौना नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, निकलेगी भव्य शोभायात्रा
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। पडरौना नगर में बृहस्पतिवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भ्रमण करेगी।
शोभायात्रा के माध्यम से समस्त हिंदू समाज को संगठित एवं जागरूक करने का आह्वान किया जाएगा।
सम्मेलन एवं शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया एवं समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों के माध्यम से सकल हिंदू सनातनी समाज को आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांसद विजय दुबे, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, रामकोला विधायक विनय गौड़, सेवरही विधायक वसीम राय, पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों की सहभागिता प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रचारक अभय, विभाग सह-कार्यवाह रवि कृति, जिला कार्यवाह पंकज मिश्र, जिला प्रचार प्रमुख आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर सेवा प्रमुख पडरौना डॉ. धनंजय मिश्र, सह जिला कार्यवाह अजीत एवं प्रहलाद, विहिप जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, पडरौना नगर कार्यवाह दीनानाथ, सह नगर कार्यवाह रामाश्रय सहित समस्त विचार परिवार के कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शोभायात्रा एवं सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
इन्हे भी पढ़ें-
कप्तानगंज के मठिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला,
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 दिसंबर से 400 प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
17 दिसंबर को जनपद स्तर पर पेंशनर दिवस का आयोजन,
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR