रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध
रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध
पडरौना, कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक एकीकृत विभागीय पोर्टल रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर कुशल एवं अर्धकुशल श्रमिकों सहित सभी बेरोजगार अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर अथवा विदेशों में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, वे रोजगार संगम पोर्टल पर समय-समय पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा विभिन्न ट्रेड एवं क्षेत्रों से संबंधित अपलोड की गई रिक्तियों के सापेक्ष अपनी शैक्षिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थियों को इज़राइल, रूस, जर्मनी, जापान एवं खाड़ी देशों सहित अन्य देशों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट सहित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। पंजीकरण की सुविधा जन सेवा केंद्र अथवा साइबर कैफे के माध्यम से भी उपलब्ध है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सेवायोजन विभाग के टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
उन्होंने अभ्यर्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में कुछ निजी या फर्जी संस्थाएं सोशल मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं का आर्थिक एवं मानसिक शोषण करती हैं। ऐसे भ्रामक प्रलोभनों से बचने की आवश्यकता है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी केवल सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित आधिकारिक रोजगार संगम पोर्टल पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा अपलोड की गई विदेशी रिक्तियों के सापेक्ष ही ऑनलाइन आवेदन कर विदेशों में रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें।
शीतलहर से निपटने को कुशीनगर प्रशासन सतर्क, विनियमितकरण से पहले चयन वेतनमान! करोड़ों के फर्जीवाड़े की आशंका

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR