Breaking News

मेरठ की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता किया प्रदर्शन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मेरठ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन प्रभारी डीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कुशीनगर सिविल कोर्
अधिवक्ताओं ने मेरठ में हुए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, पुलिसिया कार्यवाही में घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की ।
इस दौरान अधिवक्ता धनंजय त्रिपाठी, रमेश जायसवाल, राकेश कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्र, संदीप मणि त्रिपाठी, राकेश कुमार त्रिपाठी, शशिभूषण दीक्षित, ऋषिकेश द्विवेदी, विजय प्रकाश मिश्र, निर्मल साहा, प्रवीन शुक्ल, राहुल गौतम, प्रदीप कुमार दीक्षित, नजमा खातुन, रमन कुमार राय, पंकज तिवारी, पंकज राय समेत तमाम लोग मौजूद थे।
ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण दीक्षित की अगुवाई में सुबह अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसके बाद सभी अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रभारी डीएम को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR