Breaking News

दीपपर्व के अवसर पर साफ-सफाई न होने से नाराज लोगों ने किया प्रर्दशन




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कप्तानगंज नगर पंचायत के दो वार्डों में दीपपर्व के अवसर पर साफ-सफाई न होने और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा होने से नाराज लोग बुधवार को सड़क पर उतर गए। प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कप्तानगंज नगर पंचायत के दो वार्डों में दीपपर्व के अवसर पर साफ-सफाई न होने और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगे होने से नाराज लोग बुधवार को सड़क पर उतर गए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों के समर्थन में आर्यन युवा संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए और तत्काल साफ-सफाई न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। 

लोगों का कहना है था कि आर्य नगर व बाजार कक्ष मोहल्ले में इस समय गंदगी का अंबार लगा है। दीपावली पर्व पर हर ओर साफ-सफाई कराई जा रही है, लेकिन इन मोहल्लों की सुधि जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं। जबकि इस बारे में नगर पंचायत कार्यालय में कई बार शिकायत की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR