Breaking News

कुशीनगर में 17 अक्टूबर को योगी करेगे 21 करोड़ की परियोजना का शिलान्याश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पर्यटन विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 17 अक्टूबर को कुशीनगर आएंगे। वे यहां 21 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सोमवार को अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 
प्रशासनिक अमले के साथ कुशीनगर स्थित रामाभारत स्तूप के पास मैत्रेय ग्राउंड पर पहुंचे डीएम आंद्रा वामसी व एसपी यमुना प्रसाद ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। सीएम के कार्यक्रम का मंच वहीं होगा, जहां 13 दिसंबर-13 को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने मैत्रेय परियोजना की आधारशिला रखी थी। डीएम ने बताया कि सभी कार्य पर्यटन विभाग व कसाडा मिलकर करेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अक्टूबर को सायं 3.30 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे और शाम पांच बजे तक शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। इसके बाद वे यहां बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठक करेंगे। इस अवसर पर कुशीनगर में पर्यटन विकास को लेकर लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन वेबसाइट, पर्यटक पुलिस, गाइड प्रशिक्षण, पर्यटन किट वितरण, हिरण्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, फुटपाथ का चैड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, मल्टीप्लेक्स पार्किंग, मंदिर रोड पर सोलर व विक्टोरियन लाइट, यात्री शेड, ऑडिटोरियम आदि पर्यटक सुविधाओं का शिलान्यास सम्पन्न होगा।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR