कुशीनगर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत साढ़े चार करोड़ की पहली किश्त जारी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर सहित तमाम बौद्ध परिपथों को विकसित करने के लिए बनायी गयी भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्र्तगत शासन ने पहली किश्त जारी कर दी। इस योजना के तहत कुशीनगर को पहली किश्त के रूप में 20 प्रतिशत घनराशि यानि चार करोड़ उनसठ लाख चैवालीस हजार रूपये जारी कर दिये।

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन ने प्रशासकीय स्वीकृति धनराशि 2299.75 लाख रूपये के सापेक्ष 20 प्रतिशत 4 करोड़ 59 लाख 44 हजार रूपये की पहली किश्त जारी कर दी है। वर्ष 17-18 के तहत पूर्ण होने वाली इस योजना के तहत कुशीनगर में पार्किंग, साइनेजेज, सोलर लाइटिंग, वेस्ट मैनेजमन्ट सिस्टम एवं पेयजल व्यवस्था के लिए शासन ने 465.91 के सापेक्ष 93.182 लाख, मॉडर्न टॉयलेट फैसिलिटी, लास्ट माईल, कनेक्टिविटी का कार्य के लिए 461.81 लाख के सापेक्ष 92.362 लाख, घ्वनि एवं प्रकाश शो के लिए 995.94 लाख के सापेक्ष 199.188 लाख, सी0सी0टी0वी0 एवं वाई-फाई के लिए प्रशासनिक स्वीकृति की घनराशि 376.06 के सापेक्ष 75.212 लाख रूपये की किश्त जारी कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में बच्चू लाल उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने मण्डलायुक्त/ जिलाधिकारी को पत्र संख्या-50/2017/1614(1)41-2017-19 बजटध्17भेज कर सूचना से अवगत करा दिया। इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि योजना की पहली किश्त जारी हांे गयी। जल्द ही इसके योजना के तहत कार्य शुरू हो जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR