Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने हत्या व लूट का किया खुलासा - दो गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने फाजिलनगर में एक स्वर्णकार की हत्या व लूट की घटना का खुलाशा का दावा किया है। जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को माल सहित गिरफतार करते हुए जेल भेजा है।
ज्ञातव्य हो कि विगत छः अक्टूबर को घटित स्वर्णकार अभिषेक कुमार व नन्दलाल वर्मा को कस्वा फाजिलनगर थाना पटहेरवा कुशीनगर मंे गोली मार कर लूट व हत्या करने के सम्बन्ध में वादीनी मु0 श्रीमती विन्दमति देवी पत्नी नन्दलाल सा0 फाजिलनगर के लिखित तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजिकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही थानाध्यक्ष पटहेरवा कुशीनगर के द्वारा की जा रही थी।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विगत 27 अक्टूबर को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पटहेरवा, थानाध्यक्ष कप्तानगंज व थानाध्यक्ष सेवरही की संयुक्त  पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभि0 के अमीर आलम उर्फ मुन्ना पुत्र हसन सा0 चन्दर पुर सेखपट्टी थाना भितहा जि0 बगहा पश्चिमी चम्पारण बिहार निवासी व अशोक सिंह पुत्र रामजीत सिंह सा0 खजुराहा भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज विहार निवासी के पास से एक अदद कट्टा, 2 जिन्दा कारस्तुस 12 वोर व एक अदद  पिस्टल 32 वोर व 5अदद जिन्दा कारस्तुस व उपरोक्त घटना से सम्बन्धित लूट का समान, पायल 10 जोङी चादी एक दर्जन अंगुठी, चांदी बिछिया 108 अदद, एक अदद चादी का लाकेट, पंाच जोङी कान टप्स, पिला धातु सोना एक अदद, पिली धातु की अंगुठी ,दो अदद पिली धातु का लाकेट, दो अदद टप्स, पिली घातु 9 अदद पिली धातु नाक के किल, 5 जोङी कान का टप्स लङी सहीत  के साथ लबनिया चैराहा से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक हरगोविन्द ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ मंे 6 अक्टूूबर को फाजिलनगर मे स्वर्णकार को गोली मार कर सोना चादी का आभूषण व पैसा लुटने की घटना मंे शामिल होना स्वीकार किया। इसके अलावा विकास पाण्डेय व सकलैन भी घटना मे शामिल थे। मुन्ना खा ने बताया कि मैं पूर्व मंे फाजिलनगर में ही घर बना कर रहता था तथा एक एक गलियांे से परिचीत था। मेरे अपराधिक कृत्यो के चलते मेरे पिता चलअचल सम्पति बेचकर मुझे लेकर ग्राम चन्दरपुर,  भितहा थाना ठकराहा जि0 पश्चिमी चम्परण बिहार जाकर बस गये।
उपरोक्त घटना की रेकी मेरे द्वारा तथा सकलैन द्वारा पूर्व मंे करके यह अन्दाजा लगाया गया कि लगभग 20.25 लाख का माल गहना , दिवाली त्योेहार से पूर्व दुकान् बन्द करते समय घर ले जाते है। इस पर हमलोग मिल कर लूट की योजना बनाये थे। इसके बाद 6 अक्टूबर को रात करीब  8 बजे गोली मार कर लूट लिये थे। अपने हिस्से के लूट के गहने को शुक्रवार को बेचने जा रहे थे ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में अमीर आलम उर्फ मुन्ना पुत्र हसन सा0 चन्दर पुर सेख पट्टी थाना भितहा जनपद बगहा पश्चिमी चम्पारण विहार के उपर .मु0अ0सं0 100-2 धारा 307-452-324-504-506-आई पी सी, मु0अ0सं0 159-8धारा 302 में मु0अ0सं0 603-017 धारा  302-34-307-394-411 धारा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में वांछित है। थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में मु0अ0सं0 159-8 धारा 302 में मु0अ0सं0 603-017 , मु0अ0सं0 669-17 धारा 3-25 आयुध अधिनियम 1959 थाना पटहेरवा कुशीनगर ,मु0अ0सं0 66-2004 धारा 379-411 आई पी सी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर में वाछित है। दूसरा अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र रामजीत सिंह सा0 खजुराहा भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज विहार पर मु0अ0सं0 104-7 धारा 302-34 आईपीसी में थाना कटया जि0गोपालगंज विहार , मु0अ0सं0 87-12 धारा 307-34 आई पी सी व 27 आयुध अधिनियम 1959 थाना भोरे जि0 गोपालगंज , मु0अ0सं0 169-12 धारा 25-1, 26, 35 आयुध अधिनियम 1959 व 4-14 आई पी सी थाना भोरे जि0 गोपालगंज, मु0अ0सं0 25-17 धारा 394 आईपी सी थाना भोरे जि0 गोपालगंज ,मु0अ0सं0 20-17 धारा 307-353-427-34 आई पी सी व 27 आयुध अधिनियम 1959 थाना फुलवङीया गोपलगंज विहार,  मु0अ0सं0 603-017 धारा  302-34-307-394-411 आईपी सी थाना पटहेरवा कुशीनगर , मु0अ0सं0 670-17 धारा 3-25 आयुध अधिनियम 1959 थाना पटहेरवा जि0 कुशीनगर में वाछित है। इन दोनो अभियुक्तों के पास से एक अदद कट्टा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतुस , एक अदद पिस्टल 32 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतुस ,10 जोङी चांदी एक दर्जन अगुठी, चादी बिछिया 108 अदद चादी की, एक अदद चांदी का लाकेट, पांच जोङी कान टप्स, पिला धातु सोना एक अदद, पिली धातु की अंगुठी दो अदद ,पिली धातु का लाकेट दो अदद, टप्स पिली घातु 9 अदद,. एक अदद प्लेटिना विना नम्बर बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR