Breaking News

बालू खनन के पट्टे को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस विधायक ने किया जल सत्याग्रह

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में एपी बांध के करीब बालू खनन को रोक पट्टा निरस्त करने के लिए चल रहे धरने का अठारहवें दिन ग्रामीणों के साथ  काँग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने जल सत्याग्रह किया ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तमकुही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में कमजोर बंधे को बचाने व बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के अठारहवें दिन ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को जल सत्याग्रह किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता, जि0 प0 सदस्य अब्दुल मनान, डा0 रमाकांत सिंह,शिव पूजन निषाद, पूर्व प्रधान रामविलाश गुप्ता,शर्मा यादव, जे0 डी0 यादव,गोविन्द यादव, बबलू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, गौतम सिंह, ओम प्रकाश पटेल,राजकिशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, जवाहर सिंह, प्रदीप सिंह, नारद सिंह, वृजकिशोर सिंह, जगत सिंह, सतदेव सिंह,अंशु श्रीवास्तव,जगरनाथ प्रसाद, रमाशंकर चौरसिया, वृजकिशोर साहनी, पारस प्रसाद, विकाश तिवारी,दिनेश सिंह,ललित सिंह,संजय सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा,बाकी सिंह,रहमान अंसारी,महेशराज सिंह,रामनाथ सिंह,एकबाल अहमद,भोला निषाद,मंजूर अली,रियाज अली,पारस यादव,रामआसरे यादव,रामबहादुर भगत,पृथ्वी प्रसाद,बाढू कुशवाहा,शिवनाथ शाह,हरिकिशुन चौधरी,फिरोज अली,रामएकबाल मद्धेशिया,आदि तमाम लोग उपस्तिथ रहे।

ज्ञात हो की बाढ़ खण्ड से विना एनओसी लिये जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जारी किया गया पट्टा चर्चा का विषय बन गया है। इधर अंधाधुंध बालू खनन से बांध पर आने वाले खतरे को लेकर बाढ़ प्रभावितो के समर्थन मे स्थानीय कांग्रेस विधायक ने पट्टा निरश्त होने तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया था । जिसके बाद सभी लोगो ने मंगलवार को जल सत्याग्रह किय।

By- जय कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR