Breaking News

रेशम विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 750 किसान होँगे प्रशिक्षित


अजय कुमार त्रिपाठी
कुशीनगर(ईएमएस)। किसानों की हालत सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार की केन्द्रीय रेशम विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के 750 किसानों को कैटेलेटिक प्लांट के तहत शहतूत के पेड़ लगाकर कीट पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

विभागीय सुत्रो के अनुसार इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश के कुशीनगर, गोण्डा, बहराइच तथा लखीमपुर जिले का चयन किया गया है।

प्रत्येक जिले में करीब 150 किसानों का चयन तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जाना है। इस चयन प्रक्रिया मे केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के एक-एक प्रतिनिधि और क्षेत्रीय फार्म प्रभारी शामिल होंगे।

बताया जा रहा कि किसानों के नाम का प्रस्ताव ग्राम पंचायत के खुली बैठक से आयेगा। एक एकड़ में शहतूत के पौधे लगाए जाएंगे।

सूत्रो ने बताया कि इसे विकसित करने के लिए सरकार द्वारा दो लाख 15 हजार रुपये की लागत से योजना को संचालित किया जाएगा। लाभार्थी को एक लाख 50 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तथा केन्द्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत धन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR