Breaking News

तीन दिनों में कुशीनगर के 34 लाख लोगो को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे 34 लाख लोगों को अभियान चलाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिये 2238 टीमें गठित की गयी हैं। दस फरवरी से शुरू होंने वाला यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा।

इस अभियान में छूटे हुए लोगों को दवा खिलाने के लिए तीन दिन और समय मिलेगा। इसके लिए कुशीनगर को फाइलेरिया की 84 लाख तथा कीड़ी की 34 लाख दवा गोलियां मिली हैं।अभियान को शुरु करने के लिए  खड्डा व सुकरौली को छोड़ सभी सीएचसी व पीएचसी पर दवाएं पहुंच भी गई हैं।

फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए तैतीस लाख छप्पन हजार दो सौ सनतावन लोगों को चिह्नित किया गया है। इसमें 2 से 5 वर्ष, 6 से 14 तथा 15 साल से उपर सहित तीन श्रेणियों बनायी गयी है। इनमें कप्तानगंज में 2,33714, दुदही में 2,50485, फाजिलनगर में 234010, हाटा में 2,17383, कसया 162967, खड्डा 230026, कुबेरस्थान 351027, मोतीचक 1,91810, नेबुआ नौरंगिया 2,13109, रामकोला 2,50922, सुकरौली 2,12658, तमकुही 2,54901, तरयासुजान 2,67997, विशुनपुरा 2,34057, नगरीय क्षेत्र पडरौना मे 51491 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन लोगों को दवा खिलवाने को 2238 टीमें गठित हुई है। दस फरवरी को जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर एक साथ इस अभियान की शुरुआत की जायेगी।

इस सम्बंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले के 34 लाख लोगों को फाइलेरिया व कीड़ी की दवा खिलाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। केन्द्र प्रभारी दवा लेकर जा रहे हैं। घर-घर दवा खिलाने को 2238 टीमें गठित की गयी हैं। इसकी शुरुआत सभी सीएचसी/पीएचसी पर एक साथ होगी।

क्या है फाइलेरिया रोग के लक्षण--

फाइलेरिया रोग के लक्षण में प्रमुख रूप से हाथ में सूजन, अंडकोष में सूजन, पांव में सूजन, स्तनों का असामान्य बड़ा होना है। यह रोग गंदे पानी में पैदा होने वाले क्यूलैक्स मच्छर के काटने से होता है।

किसको कितनी लेनी होगी दवा---

दो से पांच साल उम्र के बच्चों को डीईसी की एक गोली, 6 से 14 साल के लोगों को दो गोली तथा 15 साल के उपर वाले लोगों को तीन गोली खानी होगी।



दवा के लिये जरुरी सावधानियां -----

दो साल के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार लोगों को कदापि दवा न खिलाएं। दवा को कुछ खाने के बाद ही खाएं, एल्बेन्डाजोल की गोली को चबा कर खाएं। दवा खाने के बाद अगर दस्त, खुजली, सर दर्द, चक्कर, बुखार जैसी स्थिति होती है तो फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिखाएं।

By- जय कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR