Breaking News

कुशीनगर मे सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिकर्मी लाईन हाजिर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे स्लाटर हाऊस चलाने के मामले मे पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया।

आरोप है कि पुलिस चौकी की मिली भगत से पडरौना कोतवाली के बसहिया गांव  में अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित होता था। हालाकि इस चौकी पर अभी नये स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद सिधुआं पुलिस चौकी पहुचे और निरीक्षण किया तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पुछताछ किया उसके बाद पता चला की बसहिया में अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित हो रहा था ।

इधर चौकी पुलिस को जानकारी होने के बाद भी इसकी सूचना उपर के अधिकारियों को नहीं दी गयी थी और पुलिस की पुरी मिली भगत से यह अवैध कारोबार चल रहा था।

इस के  बाद एस पी ने कड़े तेवर अपनाते हुए सिधुआं पुलिस चौकी के सब स्पेक्टर सहित पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है
जिसमे चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश चर्तुर्वेदी, विकास मिश्र, हरिश्चन्द्र , कपिन्द्र को लाइन हाजिर कर दिया है। अभी उक्त चौकी पर समाचार लिखे जाने तक नई तैनाती नहीं हो सकी थी।

By- जय कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR