Breaking News

वाहन चोरों के एक गिरोह को कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के तीन बोलेेरो के साथ चार चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी करने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं। चारों वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल के भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना कोतवाली पुलिस ने 09.08.2019 को वाहन चेकिंग के दौरान खिरकिया बाजार के उत्तर आम के बाग के पास से दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप चैहान पुत्र सजन लाल नि0 गंगइचा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर, श्याम सुन्दर शर्मा पुत्र स्व वंका ठाकुर सा0 लगुनिया थाना पहाड़पुर जिला मोतीहारी पूर्वीचम्पारण बिहार, धर्मपाल साहनी पुत्र मदन साहनी सा0 तेलुआ थाना नौतन जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार व विनोद पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान नि0 रामपुर सोहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर चोरी 03 अदद बोलेरो व उनकेे कब्जे तीन अदद नाजायज तमन्चा, तीन अदद कारतूस, दो अदद फायर शुदा कारतूस व वाहन चोरी करने के उपकरण जिससे वे कोड भाषा में प्लान कहते हैं की बरामदगी की गयी है। 
पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 390/19 अन्तर्गत धारा 307, 41/411,413 भा0द0वि0 व क्रमशरू मु0अ0अ0391/19, 392/19, 393/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी।
कुशीनगर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कुशीनगर को यह कामयाबी उस समय हाथ लगी जब उ0नि0 विवेकानन्द यादव व हमराहीयों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। एक लाल रंग की बोलेरो को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा इसकी सूचना उ0नि0 विवेकानन्द द्वारा प्रभारी निरीक्षक को जरिये दूरभाष दिया गया। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा खिरकिया आम के बाग के पास घेराबन्दी की गयी तो स्वयं को घिरा देख अभियुक्तगण गाड़ी से पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागे जिन्हें घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के पास से 3 अदद तमन्चा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के दो और चार पहिया बोलेरो वाहन बरामद हुआ। गिरोह का सरगना अभियुक्त दिलीप चैहान निवासी गंगइचा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर ने पुछताछ में बताया कि अपने साथी धर्मपाल साहनी निवासी तेलुआ थाना नौतन जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार व अन्य साथियों के साथ चार पहिया वाहन से रेकी कर रात्रि में चार पहिया वाहन चुराते हैं तथा बिहार निवासी श्याम सुन्दर शर्मा व नेपाल निवासी मैनेजर को चुराया गया वाहन ले जाकर बेच देते हैं। सभी चोरी के वाहन नेपाल, बिहार, सिलीगुड़ी, आसाम आदि स्थानों पर बेच देते हैं। सरगना दिलीप चैहान विगत 13 वर्षों से वाहन चोरी में संलिप्त रहा है तथा अबतक सैकड़ों वाहन चोरी कर बेच चुका है। इसका साथी विनोद पासवान निवासी हाटा जनपद कुशीनगर शातिर वाहन चोरी के साथ लूट का काम भी करता है। साथ ही वर्ष 2014 में बुलन्दशहर में एक ज्वेलरी के शो रुम में दिनदहाड़े लूट की घटना में संम्मलित होना विदित हुआ है जिसमें लगभग 02 करोड़ से अधिक की लूट की गयी थी। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR