Breaking News

जनप्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिया नसीहत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देश के क्रम में शनिवार को कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार के जन प्रतिनिधियों व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई । जिसमें एक जनप्रतिनिधि से जिलाधिकारी ने यहाँ तक कह दिया कि यह विधानसभा नहीं है। यह जिले की बैठक है। यहाँ अपनी समस्या को कहिए जिलास्तरीय अधिकारी निपटायेगे।

कुशीनगर की यह बैठक 11 बजे प्रारम्भ की हुयी। जिसमें बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि अजय गोविंद राव ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जनपद के 58 ग्राम सभाओं को शासन द्वारा चयनित किया गया है, इसके लिये शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, उन्होंने बैंकों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण के सम्बंध में अवगत कराया गया कि योजना के तहत बैंक कर्मियों द्वारा कृषकों को बार-बार दौड़ाया जा रहा हैं और लोन स्वीकृत नही किया जा रहा है, इसी प्रकार उन्होंने मुसहर बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने सहित शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, आदि मामले में प्रभावी कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा जिला प्रशासन से की।

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 सिंह द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उसी बीच खड्डा विधायक जटाशंकर तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में आये और बैठक का उद्देश्य जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से पूछा। इस पर जिलाधिकारी ने बैठक के बारे में बताया। विधायक जटाशंकर तिवारी ने पूर्व के समस्याओं के निपटाने के बारे में जिक्र किया तो जिलाधिकारी ने विधायक को यह विधानसभा नहीं है,नसीयत दे डाली। इस पर विधायक बैठक से उठ कर चले गए। 
इसके बाद विधायक हाटा पवन केडिया द्वारा ग्रामो में नालियों के निर्माण के सम्बंध में ग्राम प्रधानों के संवेदनशील न होने पर खण्ड विकास अधिकारी/सीक्रेट्री के देख रेख में कार्य कराए जाने व राशन कार्डों में नाम कट जाने की शिकायत की गयी । जिसे जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए गया। 
विधायक फाजिलनगर के प्रतिनिधि रामवृक्ष द्वारा गावो में स्थापित इण्डिया मार्का हैड पम्प खराब होने सहित किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को छूट जाने पर योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु मांग की गई, इसी प्रकार उन्होंने ग्रामो के नामो में हुए परिवर्तन से अवगत कराने के पश्चात उसे दुरुस्त कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने की अपेक्षा की गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुदही विकास खण्ड अंतर्गत रामपुर पट्टी, ठाढ़ीवार, सौरहवा, सहित अन्य जनपद के मुसहर बस्तियों में अभियान चलाकर कैम्प के माध्यम से सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही शौचालय, आवास, पेयजल, राशनकार्ड सहित स्वास्थ्य व साफ सफाई के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मा0 विधायक खडडा जटा शंकर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, पीडी संजय पाण्डेय, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR