Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर में इतिहास रचने की तैयारी



कुशीनगर। अब मैत्रय के घरातल पर उतरने के दिन करीब आगये हंै सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा को कुशीनगर में एक इतिहास रचा जाने वाला है।

25 मई का वह दिन जब सभी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खुशियां बना रहे होगें उसी दिन सुबे के मुखिया अखिलेश यादव 500 फीट ऊची बनने वाली बुद्ध प्रतिमा का शिलान्यास करगें। 

जिसको लेकर मैत्रेय प्रोजेक्ट के कर्ता-धर्ता से शासन के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हैं। शासन की कोशिश है कि वर्तमान में जो भूमि अधिग्रहीत हो गई है, उस पर मैत्रेय ट्रस्ट काम शुरू कर दें। 

शासन की मंशा है कि परियोजना का शिलान्यास हो जाने से परियोजना को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच में बदलाव आएगा। मैत्रेय के लिए वांछित 268.26 एकड़ भूमि के सापेक्ष किसानों की 168.90 एकड़ भूमि का करार पूरा हो चुका है। ग्राम सभा की 17.43 एकड़ भूमि अतिरिक्त है। इस सम्बन्ध में प्रदीप कुमार सिंह उप पर्यटन निदेशक ने बताया कि उम्मीद के साथ शासन इस कार्य में लगा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR