Breaking News

कुशीनगर की धरती में असीम ऊर्जा-गुह सचिव



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पहुच कर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव डा. प्रफुल्ल करकेट्टा ने माथा टेक पुजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होने कहा कि एसएसबी का कार्य सीमा की निगरानी करना है। एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बौद्ध महातीर्थ कुशीनगर की धरती में असीम उर्जा है। उन्होंने इसके रखरखाव की प्रशंसा करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा पर्यटन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।

मंत्रालय के निर्देश पर एसएसबी कैंप बाल्मिकी नगर का निरीक्षण करने जाने के पूर्व डा. करकेट्टा कुछ समय के लिए कुशीनगर रुकी हुयी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

सर्वप्रथम डा. करकेट्टा ने महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर को देखा, फिर मांथा कुंवर मंदिर तथा रामाभर स्तूप का दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कुशीनगर के प्राचीन इतिहास में काफी रुचि ओर स्थानीय पर्यटक कार्यालय जाकर प्रभारी सहायक पर्यटक अधिकारी हरिहर शुक्ल से संबंधित साहित्य प्राप्त किया तथा विजिटर रजिस्टर का अवलोकन किया। डा. करकेट के 8 सदस्यीय दल में एसएसबी के अधिकारी और जवान भी शामिल रहे। वे शुक्रवार को यहां पहुंची थीं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR