Breaking News

आग का कहरः कुशीनगर में करीब 5 दर्जन घर खाक



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब पछुआ हवा के सह पर आग का कहर शुरू होने लगा है। गुरूवार को भी करीब 5 दर्जन घर जल कर खाक हो गये।

आग के कहर की यह घटना कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिड़ारी के टोला भोदसी में गुरुवार को अपरान्ह लगभग ढ़ाई बजे घटी।

जानकारी के अनुसार अपरान्ह ढ़ाई बजे के लगभग भोदसी में घूरे की आग से एक झोपड़ी जलने लगी और देखते ही देखते तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें 50 घर जल कर राख हो गए। इस अग्निकांड में 10 पक्का मकान भी शामिल है। पीडि़तों में छेदी गिरी, चैथी, नाथू, शंभू, सत्तन गिरी, अनीस, आशिक, नकुल, भीम, रामदवन, रामभवन, पारस, नारद, नेबुलाल, मोहन सहित 50 लोगों का घर जल गया।
पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड तकनीकी खराबी के कारण घंटों नहीं चली। बाद में दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। गांव में शिवपूजन, बसंत, शंभू, हरीलाल, लीलावती के घर लड़की की शादी मई में तय थी। शादी के लिए रखा सारा सामान भी जल गया।
घटना स्थल पर लेखपाल शिव मुरारी लाल पीडि़तों की सूची बनाने में लग गए तथा ग्राम प्रधान भी पीडि़तों की सहायता करते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR