Breaking News

खाडी देश में आये भुकम्प से हुयी एक भारतीय की मौत


कुशीनगर । घर की माली हालत को सुधारने के लिए खाड़ी देश सउदी अरब कमाने गये घर के इकलौते चिराग की दैवीय आपदा के कारण मौत हो गयी है।

यह घटना उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा कुन्दूर में विधवा रुमाली के विदेश गये बेटे के साथ घटी। वह खाड़ी देश सउदी अरब में कमाने गया था।
 
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते मां सहित पत्नी का जहां बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।

बताते चले कि स्व. राज बल्लम के पैतीस वर्षीय पुत्र नंदकिशोर कुशवाहा बचपन से ही पिता के साये से दूर होकर जवानी की दहलीज पर पांव रखा तो परिजनों ने उसकी शादी कर दी। पांच बच्चों का पिता होने के बाद बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को देखकर घर की माली हालत को संवारने के लिए छांगुर खाड़ी देश सउदी में कमाने के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व चला गया।

परिजनों के अनुसार वहां पर वह खेती बारी का काम कर रहा था कि बीते 3 अप्रैल के दिन वहां पर आये भूकंप व चक्रवात से बचने के लिए वह बगल में स्थित दीवार का सहारा लिया, वह दीवार ही नंदकिशोर के उपर ही गिर गयी।  जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR