Breaking News

कुशीनगर में फिर सात अधिकारियो के रूके बेतन





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने विकास कार्यो का विवरण न देने पर जिले सात अधिकारियों के अग्रिम आदेश तक वेतन रोके जाने का आदेश दिया है।

इन अधिकारियों में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, एक्सियन लघु सिंचाई, उपनिदेशक कृषि आदि के नाम शामिल है ।
साथ ही यह भी विकास कार्यो को मानक के अनुरुप पूरा कराकर रिपोर्ट सीडीओ को सौंपने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी गुरुवार को विकास भवन सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चयनित लोहिया ग्रामों में अनुसूचित जाति के सभी लाभार्थियों को इंदिरा आवास मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।

लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान आवंटित धन के सापेक्ष निःशुल्क बोरिंग योजना मानक के अनुरुप नहीं मिलने पर अवर अभियंता कपिलदेव प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई तथा दो दिन के भीतर कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। मीटिंग में लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता के गैर हाजिर रहने पर वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर उप निदेशक कृषि का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने उद्यान, कृषि, जिला पंचायत, आंगनबाड़ी, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, मनरेगा, जल निगम, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय, लोहिया ग्रामों में सड़क, विद्युतीकरण, शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन बरनवाल, परियोजना निदेशक वीके पाठक, जिला विकास अधिकारी आरपी उपाध्याय के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR