Breaking News

गांधी जयन्ती मनाने की प्रशासन द्वारा रूप रेखा तैयार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती को मनायें जाने हेतु तैयारी बैठक जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें इसकी रूप रेखा तय करते हुए मनाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 8ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहण के उपरान्त उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवं गांधी जी के विचारो पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इस अवधि में खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन में 5-5 पौधारोपण एवं स्टेडियम में 10 एव समस्त ब्लाकों एवं शिक्षा विभाग कार्यालय में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा। प्रातः 9ः00 बजे नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम हेतु मलिन बस्तियों का चयन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत हाटा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्रमीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येंक गांवों में करातें हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का वितरण एंव पंचायत विभाग द्वारा सफाई कार्य किया जायेगा। स्टेडियम में 5 किमी0 बालक वर्ग एवं 3 किमी0 बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता भी सम्पन्न होगी। अपरान्ह 1ः30 बजे समस्त विकास खण्ड के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में न्याय पंचायत के ग्राम सभा में नुक्कड़ का आयोजन किया जायेगा, एवं सांय 4ः00 बजे गांधी पार्क पड़रौना में सर्वजानिक सभा का आयेजन एवं 02 अक्टूबर को जनपद के सभी शराब की दुकानें बन्द रहेगी। 

 डा0 सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष को अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उक्त तिथि पर सफाई करने एवं कार्यालयों में तम्बाकू गुटका,पान मसाला को प्रतिबंधित कर स्वच्छता के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सूरत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कृष्णा लाल तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, उप जिलाधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नाथ पाण्डेय, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें
 कुमार अजय त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR