Breaking News

कुशीनगर में एसडीएम से दुव्र्यवहार, एक दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में एक गांव करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञातब्य हो कि तीन दिन पूर्व उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तरयासुजान थाना क्षेत्र के घघवा जगदीश में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि संबंधी विवाद का निस्तारण करने गये थे। आरोप है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम से एक पक्ष के कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार कर दिया। घटना से नाराज एसडीएम ने मामले की जानकारी एसओ तरयासुजान को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला संज्ञान मे आते ही मुकामी पुलिस ने आनन फानन में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि कुछ आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर रहे।
वही दुसरी तरफ उप जिलाधिकारी ने पुलिस हिरासत में आये आरोपियों की जामानत मुचलका नामंजूर करते हुए उन्हें देवरिया जेल भेज दिया। मुकामी पुलिस की कार्यवाई से असन्तुष्ठ उपजिलाधिकारी ने मामले को भयावह बताते हुए अपने साथ गये अर्दली से तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर दिलाकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गोलबन्द होकर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।
कुमार अजय त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR