Breaking News

कुशीनगर में आयोजित हुयी पेंटिग प्रतियोंगिता


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कृषि विभाग, कुशीनगर के द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्राप रेजीडयू योजनान्तर्गत 01 अक्टूबर 2018 को (फसल अवशेष न जलाने जाने) के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कक्षा 09 से कक्षा 12 में अध्यनरत् सभी विद्यार्थियों के लिए कृषि विभाग, कुशीनगर के द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्राप रेजीडयू योजनान्तर्गत 01 अक्टूबर 2018 को (फसल अवशेष न जलाने जाने) के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज हाटा, बुद्ध इण्टरमीडिएट कालेज कुशीनगर, तथा नवजीवन इण्टर कालेज पटहेरवा, हनुमान इण्टर कालेज पड़रौना, जे0पी इण्टर कालेज कप्तानगंज, राष्ट्रीय इण्टर कालेज भुजौली खड्डा के विद्यालयों में आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभाग किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि  अरूण कुमार चैधरी ने बताया कि कुशीनगर जनपद के 32 विद्यालयों के 724 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें से प्रत्येंक तहसील से प्रथम पुरस्कार रूपये 10.000, द्वितीय पुरस्कार रूपयें 7500, एवं तृतीय पुरस्कार रूपये 5000, हेतु उत्कृष्ठ पेंटिग बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिनको दिनांक 02 अक्टूबर 2018 कों स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किया जायेगा।
कुमार अजय  त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR