Breaking News

गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम से चले ट्रेन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । चीनी का कटोरा कहे जाने वाले कुशीनगर के किसानों ने कुशीनगर से लम्बी दूरी के लिए गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम की ट्रेन चलाये जाने की मांग किया है। क्यों कि यहां के गरीबों व किसानों के लिए लखनऊ तक सीधे कोई ट्रेन न होने व बसों का किराया काफी महंगा होने से किसान चाहकर भी यात्रा नहीं कर पाते है।
यह बातें गन्ना शर्करा किसान सेवा समिति के अध्यक्ष अशरफ आलम खां ने प्रेस को जारी अपने बयान में कही। उन्होने कहा कि जिले के गरीबों व किसानों के लिए केंद्र सरकार को गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम से थावे से लखनऊ तक वाया पडरौना एक्सप्रेस ट्रेन चलवाना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस मांग को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया है। गोरखपुर से सीवान तक बड़ी लाइन होने के बाद भी इसकी उपेक्षा जगजाहिर है। कहा कि यदि जनपद के किसानों, गरीबों के लिए के साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा कुशीनगर की जनता की उपेक्षा बंद न की गयी तो महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के दफ्तर के सामने बेमियादी धरना के लिए बाध्य होना पडेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR