Breaking News

कुशीनगर में चार सीडीपीओं सहित 20 मुख्य सेविकाओं का रूका वेतन





टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राज्य पोषण मिशन योजना को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। योजना के तहत हुयी लापवाही को लेकर प्रशासन ने चार सीडीपीओं व 20 मुख्य सेविकायों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। 
कुशीनगर में शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के सिंह सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों की कार्यालयवार समीक्षा कर रहे थे। जिसमें श्री सिंह ने पाया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तमकुही, सेवरही , नेबुआ-नौंरगिया,  व खड्डा  में इन परियोजनाओं के लिए तैनात 20 मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना की लापरवाही से आन लाईन फीडिंग की सूचना नही मिल रही है। जिसको लेकर श्री सिंह ने उक्त सीडीपीओं व मुख्य सेविकाओं के इस लापरवाही को दृष्टिगत कर वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में कुल 4107 बच्चे कुपोषित है। इनके परिवार का विवरण आन लाईन दर्ज हो रहा है। कुपोषण मिटाने की आन लाईन मानीटरिंग भी होनी है। राज्य पोषण मिशन  के तहत  कुशीनगर जिले में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने 118 गांवों को कुपोषण मिटानें के लिए गोद लिया है। जिसको लेकर अधिकरियों ने गांवों के दौरें के बाद निर्धारित प्रारूप तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को सूचना उपलब्ध करा दिया है। जिस पर कार्यवाही की जानी है।
इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान  लापरवाही उजागर होने पर सम्बन्धित चार सीडीपीओं सहित 20 मुख्य सेविकाओ को वेतन बाधित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR