Breaking News

कुशीनगर में मोटरसाईकिल चोरों के अन्तर प्रान्तीय गिरोह का खुलाशा

  आठ मोटरसाईकिल के साथ चार गिरफ्तार
  टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अन्तर प्रान्तीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जें से कुल आठ मोटर साईकिले बरामद की है।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से मिली सूचना के अनुसार जनपद की स्वाट टीम और पडरौना कोतवाली पुलिस के संयुक्त रूप से बुधवार को देर शाम अम्बे चैक पडरौना पर चेकिंग के दौरान अन्तर प्रान्तीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की आठ मोटर साइकिलें बरामद की गई ।
गिरफ्तार वाहन चोरो ने पुछताछ में बताया कि उनके व उनके गिरोह के सदस्यों द्वारा जनपद कुशीनगर सहित आस-पास के जनपदों गोरखपुर ,महराजगंज, देवरिया तथा विहार प्रान्त के सीमावर्ती जनपदांे से दो पहियां वाहनों की चोरी कर वाहनों पर फर्जी नम्बर डालकर 10 से 20 हजार रूपये में विहार व नेपाल में ले जाकर बेच दिया जाता है। बताया जाता है कि बरामद चोरी की आठ मोटर साइकिलों में चार मोटर साइकिलंे कुशीनगर जनपद से चोरी हुयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना कसया व थाना को0 पडरौना में पूर्व में अभियोग पंजीकृत किये गये है । ज्ञातव्य हो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा परिक्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कुशीनगर पुलिस की सजगता से बाहन चोरों के इस गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राम अशीष चैहान पुत्र दयानन्द चैहान सा0 दुबौली थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर, इरफान पुत्र मुमताज सा0 रामधाम पोखरा(विशुनपुरा) थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर, फैयाज पुत्र नवी रसूल सा0 रामधाम विशुनपुरा थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर,    शालू पुत्र मजिद सा0 गुदरी बाजार थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर के कब्जे से हीरो होण्डा सीडी डीलक्स (रंग काला) विना नम्बर, हीरो होण्डा पैसन प्रो (रंग काला) विना नम्बर, हीरो होण्डा स्पेलेण्डर (रंग लाल), बजाज डिस्कबर रंग काला बिना नम्बर, हीरो हो.डा साइन रंग नीला बिना नम्बर, हीरो हो.डा स्पेले.डर प्लस रंग काला नं0 ,च0आर0-51 ,जी- 8649, हीरो हो.डा रंग काला नं0 बीआर-22 ,च- 0199, हीरो सीडी डिलक्स रंग काला नं0यू0पी0 57 ,फ- 9903 मोटर साईकिले बरामद की गयीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR