Breaking News

दशमोत्तर कक्षाओं के संबंधित छात्रवृत्ति ,पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ाई गई थी तिथि



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटा तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों की छात्रवृर्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से विवरण हेतु शासन द्वारा पूर्व में जारी समय सारणी में आशिक शंसोधन किये जाने हेतु संशोधित समय सारणी जारी किया गया है। 

Add caption

उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि सत्र 2020-21 में दशामोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशामोत्तर कक्षाओं के छात्रवृति योजनान्तर्गत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाए भरकर /अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना दिनांक 30.09.2020 तक संशोधित किया गया है। 
     उन्होंने बताया कि संस्थानों द्वारा डिजिटल लाक के उपरान्त संशोधन करने हेतु प्रत्येक संस्था के मास्टर डाटा में रिसेट का आप्सन उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन यह आप्सन संस्था द्वारा मास्टर डाटा लाक करने की अन्तिम तिथि 30.09.2020 तक ही कार्य करेगा। मास्टर डाटा सत्यापित करने हेतु विश्वविद्यालय/अफलियेटिंग ऐजेंसी के स्तर पर दिनांक 01.10.2020 के उपरान्त संस्था स्तर से मास्टर डाटा में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जाना सम्भव नही हो सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR