Breaking News

कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी अभियुक्त

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित चल रहे  15,000 रुपये के पुरस्कार घोषित टाप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 


कुशीनगर की यह घटना हाटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना हाटा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गौरीबाजार मोड़ कस्बा हाटा के पास से स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2020 धारा 3(1) यूपी  गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश पासवान पुत्र लक्ष्मी उर्फ वंशी साकिन रामपुर सौहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना हाटा जनपद कुशीनगर के साथ का0 विमलेश यादव  व का0 चन्दन भारती शामिल रहे।

पशु क्रूरता अधिनियम में हुई कार्यवाही 02 गिरफ्तार स्थानीय थाना की पुलिस ने 02 नफर अभियुक्तों में नितेश कुमार यादव पुत्र जीतन यादव साकिन बटलोहिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व नन्दकिशोर कुमार पुत्र सतीशचन्द्र साकिन शाहपुर उचकी पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद पिकप संख्या यूपी-57-टी-1536 पर 05 राशि गोवंशीय पशु बरामद कर मु0अ0सं0 359/2020 धारा 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जूटी हुई है ।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR