Breaking News

योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो  

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने  जनकल्याणकारी  योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले एक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर में साईबर क्राइम के बढते अपराधियो के धर पकड़ को लेकर चलाये जारहे हैं अभियान हेतु गठित जिले के साइबर सेल एवं तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा इन अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र निवासी राहुल धवन एवं विशाल जायसवाल, रामकोला थाना क्षेत्र के पवन कुशवाहा, गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी शाकदीन व तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी रमेश निषाद शामिल हैं। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आठ अदद मोवाईल, आधार कार्ड के छाया प्रति, आधार कार्ड प्रिंट करने के पेपर, एटीएम कार्ड, दो पेनड्राइव आदि बरामद किया  हैं। जिसके आधार पर तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।







कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR