Breaking News

अब हर परिषदीय विद्यालयों में होगी पोषण वाटिका

 टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। अब प्रत्येक ग्राम पंचायतो में संचालित होने वाले  परिषदीय विद्यालयों में  एक-एक पोषण वाटिका विकसित की जाएगी। जिससे एमडीएम के लिए पोषक सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। 
जानकारी के अनुसार पोषण वाटिका कुशीनगर के सभी विद्यालयों में विकसित की जानी है फिलहाल अगले 15 दिनों में प्रत्येक विकास खंड के एक-एक विद्यालय में इस वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। प्रथम चरण में ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाएगा जिनमें बाउंड्री वॉल निर्मित हो, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो तथा पर्याप्त जगह हो और वहां के प्रधान प्रोगेसिव हों।
इस संबंध में अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने सोमवार को विकास भवन में वैठक के माध्यम सभी संबंधितो  को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्यालयों के चिन्हीकरण का कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया जाएगा। डीसी मनरेगा द्वारा निर्माण कराया जाएगा । इसके नोडल अधिकारी जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे तथा विकास खंड स्तर पर सीडीपीओ सभी संबंधित विभागों से कोआर्डिनेट करके अगले 15 दिनों में एक-एक पोषण वाटिका विकसित कराएंगे। जिला उद्यान अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी पोषण वाटिका का मॉडल तैयार कर तीन दिन में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR