Breaking News

कोरोना के खौफ से बीयर पीना भूल गए कुशीनगर के लोग

चार माह में औसतन 29.18 प्रतिशत की दर्ज हुई कमी


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बियर की दुकानें भी कोरोना से प्रभावित हो गई । हालात ऐसे हैं कि लॉक डाउन के समाप्त होने के बावजूद भी कुशीनगर के लोगों को बीयर


की याद नही आ रही है । जिससे लॉकडाउन खुलने के बावजूद भी बीयर की यह दुकाने अपनी पूरी क्षमता के अनुसार अपने आप को रिकवर नहीं  कर सकी हैं। कोरोना का संक्रमण इन दुकानों पर इस तरह हावी हुआ कि विगत चार माह में बीयर की विक्री में रिकॉर्ड  29.185 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वही देशी शराब में रिकॉर्ड विक्री दर्ज की गई।


ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  प्रतिवर्ष आबकारी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष  अधिक राजस्व की वसूली कर लेता है। जिस को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा कुशीनगर के लक्ष्य में प्रत्येक साल वृद्धि कर दी जाती है। ऐसे में विभाग लक्ष्य की पूर्ति के लिए संघर्ष करता है और प्रत्येक साल अपने लक्ष्य को पार कर जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि बिहार का सीमावर्ती  जिला होने व बिहार में शराब की बंदी होने से कुशीनगर में शराब की बिक्री विशेष रूप से प्रभावित होती है। अफसोस इस बार विगत 4 माह में आबकारी विभाग के सपनों को कोरोना ने तोड़ दिया हालात ऐसे हुए बिक्री घटकर -29.185 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालात में अभी भी विशेष सुधार दर्ज नहीं किए गए हैं अभी अगस्त माह में भी बीयर की बिक्री में 2.01% की कमी दर्ज की गयी है।




कुशीनगर के संचालित होने वाले बियर की दुकानों को देखा जाए तो नगर में कुल 12 दुकाने व ग्रामीण क्षेत्रों में 52 दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों से प्रतिमाह करीब 500000 कैन की बिक्री हो जाए करती है लेकिन कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि बियर की दुकान में ताले लगने जैसी स्थिति हो गई एक तरफ जहां मई 2019 मे 929362 कैन बिके थे वहीं मई 2020 में 282489 कैन ही सिमट कर रह गए। इस माह में करीब 69.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।जून माह में कुछ सुधार हुआ लेकिन विगत जून 2019 के 750164 कैन  के जगह पर जून 2020 में 532951 कैन की बिक्री हो सकी। इस माह में भी आबकारी विभाग को करीब 28.95 प्रतिशत की कमी का झटका लगा। लॉकडाउन में ढील के बाद भी जुलाई का माह आबकारी विभाग के लिए कुछ खास नहीं रहा बियर की दुकाने जो  विगत जुलाई 2019 माह में 523956 कैन की बिक्री कर चुकी थी उन्हें  जुलाई 2020 में मात्र 439167 कैन पर ही संतोष करना पड़ा। इस माह में भी उन्हें करीब 16.18 प्रतिशत की कमी का झटका लगा। लॉकडाउन में पूरी डील के बाद अगस्त माह आबकारी विभाग के लिए राजस्व वसूली में मददगार साबित हुआ। बियर की दुकानों के लिए अगस्त माह कुछ खास रहा इस माह में लॉकडाउन के पूरी डील के बाद बीयर की दुकानों ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की और पूर्व की 16.18 प्रतिशत की कमी को दूर करते हुए 2.01% की कमी पर पहुंचा दिया। इस माह में बीयर की दुकानों ने 514858 कैन की जगह 504530 कैन की बिक्री की।

वही अगस्त 2019 के बदले देशी शराब ने 27.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1071909 लीटर देसी शराब अगस्त 2019 में बेची गई थी जिसके सापेक्ष 1370245 लीटर शराब अगस्त 2020 में बेची गई। वही अगस्त माह में अंग्रेजी में उछाल दर्ज किया गया। अगस्त  2019 में 289908 बोतलों के सापेक्ष 750 एमएल की 379050 बोतलें बेची गई। विभाग ने अगस्त माह के लक्ष्य 53 53.61 करोड़ के सापेक्ष 55.37 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति की है।

जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि कोविड -19 का असर शराब की दुकानो पर भी देखने को मिला । इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित बियर की दुकानें रही। कुशीनगर के 64 बीयर की दुकानों में मई 2020 से ही गिरावट दर्ज की जा रही है , अगस्त महीने की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 2.01 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वही देशी शराब में 27.83 व अंग्रेजी शराब में 30.75 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कमी के बावजूद विभाग ने अपने लक्ष्य 53.61 करोड़ के सापेक्ष 55.37 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति की है।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR