Breaking News

चोरों के गैंग का एक सदस्य सोने चाँदी के गिरफ्तार



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने शातिर चोरों के एक गैंग के एक सदस्य को  चोरी की ज्वैलरी,चोरी करने के उपकरण व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है कुशीनगर किया घटना जटहा बाजार थाना क्षेत्र की है।

  • पुलिस अधीक्षक कुशीनगर


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहाँ बाजार की पुलिस टीम द्वारा सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर भैरोगंज तिराहे के पास से शातिर चोरो के गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी अन्धेरे का लाभ लेकर भाग गये। पकड़े  गये अभियुक्त ने अपना नाम आजाद अली पुत्र बसरुद्दीन अली साकिन अकबरपुर थाना नेबुआ नौरगिंया जनपद कुशीनगर बताया, जिसके पास से पुुुलिस ने चोरी का माल लगभग 1.5 किग्रो चाँदी , 3.2 ग्राम सोना तथा चोरी करने के उपकरण छेनी, हथौड़ा आदि के साथ  एक अदद अवैध तंमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि भागे हुए मेरे तीन साथियों के साथ मिलकर मैंने थाना जटहां बाजार अन्तर्गत भैरोगंज बाजार में ज्वैलरी की दुकान में  23 अगस्त 2020 की रात्रि में हुई चोरी  की घटना किया था। जिसके सम्बंध में थाना जटहां  बाजार में  मु0अ0सं0 122/2020 धारा 380, 457 भादवि पंजीकृत है। पुनः पूछताछ में उसने बताया कि अपने उपरोक्त तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग एक माह पूर्व  नेबुआ नौरंगिरया थाना  क्षेत्र के सूरजनगर में ज्वैलरी की दुकान में तथा हाटा कस्बा में भी ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त आजाद अली पुत्र बसरुद्दीन अली साकिन अकबरपुर थाना नेबुआ नौरगिंया जनपद कुशीनगर के कब्जे से पुलिस ने नकबजनी के उपकरण - हथौड़ी-01अदद, खन्ती लोहे की-02 अदद, कटर प्लास 01 अदद, बड़ा पेचकस-02 अदद, डुप्लीकेट चाभी आलमारी-14 अदद, बड़ा ब्रश-01 अदद रेती लोहा-01अदद, रस्सी नायलान काला रांग-01 अदद, प्लास-01 अदद, रींच लोहा-01 अदद, छोटी प्लास्टिक पाईप-01 अदद, रुखानी लोहा -01 अदद, काला धागा-1 रिम, सरीया तोड़ने का औजार-01 अदद, पुराना शर्ट हरा चेकदार-01 अदद के साथ  लगभग 1.5 किलो चाँदी,  3.2 ग्राम सोना व आर्टिफिशियल ज्वैलरी, जेवरात तौलने वाली इलेक्ट्रानिक तराजू, एक अदद तमंचा 12 बोर  व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। 

इस गिरफ्तार में प्रमुख रूप से नि0 संजय कुमार थाना प्रभारी जटहां बाजार जनपद कुशीनगर  उ0नि0 लल्लन प्रसाद यादव , हे0का0 महेन्द्र यादव , हे0का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 कमलेश सिंह, का0 रविन्द्र गौड़ , का0 अभिलाष यादव ,का0 राजू ,का0 रोहित यादव, म0का0 शिवानी सिंह , म0का0 कीर्ती सिंह , म0का0 कीर्ति तिवारी शामिल रहे। पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी  के आधार पर मु0अ0स0 123/2020 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0स0 124/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR