Breaking News

Rashan Card: राशन कार्ड घारको को मुफ्त में मिलेगा पूरे साल राशन

Uttar Pradesh, Government of India, card holders, National Food Security, Antyodaya and eligible household ration card holders, free food grains,

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में भारत सरकार द्वारा कार्डधारकों के आर्थिक बोझ को कम करने एवं राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को माह जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक (एक वर्ष हेतु) निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। 

जानकारी के अनुसार आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, के आदेशानुसार प्रदेश के 75 जिलों में अन्त्योदय योजना के 4091852 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 31984457 अर्थात कुल 36076309 राशन कार्डधारक हैं जिसमें 150280441 लाभार्थियों सम्मिलित है। जिसके सापेक्ष अन्य जनपदों के क्रम में कुशीनगर जनपद में वर्तमान में अन्त्योदय योजना के 117136 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 596078 अर्थात कुल 713214 राशन कार्डधारक हैं। जिसमें 2990765 लाभार्थी शामिल है। जिन्हें इस माह अर्थात 06 जनवरी, 2023 से वितरित किया जाने वाला खाद्यान्न पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त होगा। इस दौरान वितरण में शिकायत / अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त कार्डधारक समय से उचित दर की दुकान पर पहुँच कर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। 

जिलापूर्ति अधिकारी ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे निःशुल्क वितरण से सम्बन्धित सूचना अपनी दुकान के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR