Breaking News

जिलाधिकारी ने सुकरौली नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण


ससमय कार्यो को पूर्ण करने के लिए दिया निर्देश 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को  सुकरौली स्थित रैन बसेरा, निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय भवन तथा नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली का औचक निरीक्षण किया। साथ ही समय सभी निर्माण व लम्बित कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया।  

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलाधिकारी मंगलवार को जनपद के सुकरौली नगर पहुंचे जहां उन्होंने नगर में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जहाँ  जिलाधिकारी ने बेड, कंबल, अलाव की व्यवस्था का जायजा लियाा  तथा उपस्थिति पंजिका चेक किया।  वही उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय को  जिलाधिकारी ने शीत लहर के दृष्टिगत पर्याप्त रूप से बेड, कंबल व अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टायलीकरण, विद्युत वायरिंग, पेंटिंग, व्यवस्था का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

उसके बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन नगर पंचायत सुकरौली कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति पुस्तिका, विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस क्रम में नगर पंचायत द्वारा लंबित कार्य, पूर्ण कार्य, व अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली गई। स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण  कार्य और लंबित कार्यो की रिपोर्ट ली गई। प्राप्त बजट के सापेक्ष व्यय की स्थिति जानी गयी। बिड और टेंडर की स्थिति जानी गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को नगर पंचायत में पार्क, खेल का मैदान, पुस्तकालय के निर्माण व लम्बित कार्यो को  ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुकरौली अजय कुमार सिंह मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR