Breaking News

कुशीनगर में कृषक उत्पादक संगठनों ने निवेश का मन बनाया

निवेशकों से लिये जाये प्रस्ताव और उनके आवेदन- जिलाधिकारी 
Farmer producer organizations made up their mind to invest in Kushinagar


टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं कृषि अवसंरचना नीति की समीक्षा हेतु सोमवार को जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।
कृषि उत्पादक संगठनों से बैठक करते जिलाधिकारी रमेश रंजन
कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं क्रियाकलापों में आने वाली कठिनाइयों को दूर किए जाने के दृष्टिगत आयोजित इस समीक्षा बैठक में कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य रूप से कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से जनपद में निवेश को प्रोत्साहित किए जाने हेतु निवेश के इच्छुक एफ पी ओ से बातचीत की। जिस क्रम में कुछ कृषक उत्पादकता संगठन ने जनपद में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। जैसे खड्डा में फ्लोर मिल, नेबुआ नौरंगिया में खांडसारी उद्योग, तमकुहीराज ब्लॉक में चावल मिल, धर्मपुर बुजुर्ग में फोर्टीफाइड चावल मिल, कसया में आटा/चावल/दाल/मसाला/तेल मिल तथा अन्य कृषक उत्पादक संगठनों ने भी अपनी रुचि दिखाई। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित निवेश के इच्छुक कृषक उत्पादक संगठनों से उनके प्रस्ताव और आवेदन लिए जाएं तथा उस पर आगे कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को जिलाधिकारी ने आवेदन का फॉर्मेट तत्काल उपलब्ध किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर नाबार्ड के प्रतिनिधि संदीप कुमार द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को सरकार द्वारा दी जा रही ऋण सुविधा, लोन तथा उस पर सब्सिडी व ब्याज दर आदि की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य, ए आर कॉपरेटिव शिवजी यादव, कृषक उत्पादक संगठन, प्रगतिशील कृषक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR